मेरा खुद से मिलने का बहुत मन करता है
बहुत कुछ सुना है जिसने अपने बारे में वो हूं मै
कोई कहता है ये हूं में कोई कहता है वो हूं मै
कोई मुझे भी बता दो आखिर कौन हूं मै ...
किसी का झूठ किसी का सच हूं मै
किसी का जवाब तो किसी का सवाल हूं मै
अरे क्यों करते हो खर्च इतनी सोच मुझ पर
ऐसा भी कौन सा बवाल हूं मै
अरे बस भी करो इतनी मुश्किल नहीं
बड़ी ही आसान हूं मै
अच्छा बुरा सही गलत कह खुद बना दिया इतना खास मुझे
वैसे तो बहुत आम इंसान हूं मै
जाने क्यों सबके ज़ेहन में चलने वाला किस्सा हूं मै
जो इतना कहते है न मुझे उन्ही की कहानी का एक हिस्सा हूं मै
आगे पीछे की गुजरी बाते बहुत करते है सब
जिसको कोई नहीं जान सकता वो आने वाला कल हूं मै
आज हु तो जी भर के जी लो
जाकर जो फेर न लौटे वो पल हूं मै
चलती हुई साँसे हूं मै ,नहीं सबके दिल में पलने वाला एहसास हूं मै
आईने की तरह साफ़ हूं नहीं किसी को भी खाल्ने वाला राज़ हूं मै
नहीं है सबकी बस की बात पड़ना मुझे
जो हर कोई समझ न पाया वो किताब हूं मै
कह देते है जो भी है मन मै ,
नहीं सवालों में उलझा हुआ भवर हूं मै
माना नहीं चलती दुनिया के कायदो से अरे जज मत करो
गलत नहीं हूं बस थोड़ी अलग हूं मै
अच्छा बुरा सही गलत झूठ सच अब इन सब बातों से आजाद हूं मै
गलतियां होती है मुझसे बहुत सी पर
जो जान कर किसी का दिल न दुखाये वो बात हूं मै
बहुत कुछ सुना है जिसने अपने बारे में वो हूं मै
कोई कहता है ये हूं में कोई कहता है वो हूं मै
कोई मुझे भी बता दो आखिर कौन हूं मै ...
किसी का झूठ किसी का सच हूं मै
किसी का जवाब तो किसी का सवाल हूं मै
अरे क्यों करते हो खर्च इतनी सोच मुझ पर
ऐसा भी कौन सा बवाल हूं मै
अरे बस भी करो इतनी मुश्किल नहीं
बड़ी ही आसान हूं मै
अच्छा बुरा सही गलत कह खुद बना दिया इतना खास मुझे
वैसे तो बहुत आम इंसान हूं मै
जाने क्यों सबके ज़ेहन में चलने वाला किस्सा हूं मै
जो इतना कहते है न मुझे उन्ही की कहानी का एक हिस्सा हूं मै
आगे पीछे की गुजरी बाते बहुत करते है सब
जिसको कोई नहीं जान सकता वो आने वाला कल हूं मै
आज हु तो जी भर के जी लो
जाकर जो फेर न लौटे वो पल हूं मै
चलती हुई साँसे हूं मै ,नहीं सबके दिल में पलने वाला एहसास हूं मै
आईने की तरह साफ़ हूं नहीं किसी को भी खाल्ने वाला राज़ हूं मै
नहीं है सबकी बस की बात पड़ना मुझे
जो हर कोई समझ न पाया वो किताब हूं मै
कह देते है जो भी है मन मै ,
नहीं सवालों में उलझा हुआ भवर हूं मै
माना नहीं चलती दुनिया के कायदो से अरे जज मत करो
गलत नहीं हूं बस थोड़ी अलग हूं मै
अच्छा बुरा सही गलत झूठ सच अब इन सब बातों से आजाद हूं मै
गलतियां होती है मुझसे बहुत सी पर
जो जान कर किसी का दिल न दुखाये वो बात हूं मै
No comments:
Post a Comment