इस सफर का हिस्सा जाया कर चुके है
हम तुम्हारी तरफ हर कदम भर चुके है
हमें अपनी कहानी क्या बतलाते हो तुम
हम तुम्हारे हर किस्से से गुजर चुके है
हमसे मिलने की खुद को उम्मीद देने वाले
तुम्हे पता ही नहीं तुम्हारे लिए हम कबका मर चुके है
हमे अब न कहो की तुम समेट लोगे
अब हम बड़ी तसल्ली से बिखर चुके है
हमे अब अपना साहिल कही नहीं दिकता
हम तो इस इश्क़ ऐ कश्ती से कबका उतर चुके है
ढूँढ़लो उन गलियों में जाकर अब कितना भी हमे ,नहीं मिलेंगे
बदलती दुनिया के इस दौर में अब हम भी पूरी तरह से बदल चुके है .....
हम तुम्हारी तरफ हर कदम भर चुके है
हमें अपनी कहानी क्या बतलाते हो तुम
हम तुम्हारे हर किस्से से गुजर चुके है
हमसे मिलने की खुद को उम्मीद देने वाले
तुम्हे पता ही नहीं तुम्हारे लिए हम कबका मर चुके है
हमे अब न कहो की तुम समेट लोगे
अब हम बड़ी तसल्ली से बिखर चुके है
हमे अब अपना साहिल कही नहीं दिकता
हम तो इस इश्क़ ऐ कश्ती से कबका उतर चुके है
ढूँढ़लो उन गलियों में जाकर अब कितना भी हमे ,नहीं मिलेंगे
बदलती दुनिया के इस दौर में अब हम भी पूरी तरह से बदल चुके है .....
No comments:
Post a Comment