हर खबर की खबर रखते हो
तुम मुझपर नज़र रखते हो
फूल देख तुम्हारे हाथो में हैरान हु मै
आज कल खंजर किदर रकते हो
फिकर है तुम्हे गांव की झूठ बात है ये
तुम तो अपने दिल में सारा शहर रखते हो
आशियाने की बात कर रहे हो तुम , जो किसी को भी डूबा दे
इन आँखों में वो लेहेर रखते हो
सुनाये नहीं कई बातें तुमने अब तक .
हमे मालूम है दिल में कितना केहर रकते हो
आने की ख्वाइश तो बहुत है पर डर है हमे
सुना है तुम अपने घर में ज़हर रखते हो ......
Wah
ReplyDelete