जा तुझे जहां जाना है कोई मुझसा मिले तो बता देना
जो कोई बिना किसी चाहा के बस तुझे चाहे तो बता देना
बिन कहे तेरी समझी है मेने हर बात
कोई तेरे कहने पर भी तुझे समझ जाए तो बता देना
तू जो कहता था ना जो चाहु पल में पालू में
तो कोई अपनी हर चाह छोड़ तुझे बस अपनी चाहा बनाये तो बता देना
कोई तेरे गुस्से को भी तेरी अदा समझे तो बता देना
कोई तेरे नज़र अंदाज़ करने को भी तेरी वफ़ा समझे तो बता देना
24 घंटे ऑनलाइन रहकर भी रिप्लाई ना देना और कहना थोड़ा बिजी था मै
तेरे इस झूठ को भी कोई सच समझे तो बता देना
पागल नहीं थी मै ,मालूम था मुझे भी सब कुछ
फिर भी चुप थी कोई सब जान कर भी अनजान बन जाए तो बता देना
इरादा तेरा क्या है सब पता था ,सब जानते हुए भी
कोई तुझपर अपना दिल लुटाये तो बता देना
मेने तो सबसे ऊपर खुदा से ऊपर रख्हा तुझे
कोई तेरे इस झूठे इश्क़ में खुद को फ़ना कर जाए तो बता देना
कोई तेरे हर दर्द को सेह कर भी मुस्कुराये तो बता देना
जानती थी गलती करना फितरत बन चुकी है तेरी
फिर भी तेरी हर गलती को कोई सर पर उठाये तो बता देना
तेरी मगरूरी का किस्सा मशहूर था बहुत फिर भी कोई तुझे अपना गुरूर बनाये तो बता देना
ये तो छोड़ो ना इतना सब सेह कर भी हस कर तुझे कोई मेरी तरह माफ़ कर जाए तो बता देना . .........
No comments:
Post a Comment