तेरे रस्ते पर चलते चलते अब खुद को एक नया मोड़ दिया है
बहुत चुबने लगा था न ये रिश्ता अब इसे भी तोड़ दिया है
बड़ी तकलीफ देती थी न तुझे ये हिचकियाँ
जा अब तुझे याद ही करना छोड़ दिया है
चाहत तो आज भी बहुत है बस जाताना छोड़ दिया है
है तो अब भी बहुत कुछ दिल में बस बताना छोड़ दिया है
बड़ी फिकर होती थी तुझे तेरे नाम की न
जा अब दोस्तों को तेरा किस्सा सुनना छोड़ दिया है
झूठी तसल्ली देकर खुद को बहलाना छोड़ दिया
बेफिजूल की बातो के लिए खुद को रुलाना छोड़ दिया है
बहुत शिकायत रहती थी तुझे तेरे वक़्त की
जा अब तो तुझे बुलाना ही छोड़ दिया है
जिसको जहाँ जाना है जाओ लोगो को अब रोकना छोड़ दिया है
जो होता है हो जय शौक से अब सोचना छोड़ दिया है
सिख गए है सफर -ए -ज़िन्दगी तन्हा करना
आवाज़ न दो अब कोई हमने पीछे मूड कर देखना छोड़ दिया है
बहुत चुबने लगा था न ये रिश्ता अब इसे भी तोड़ दिया है
बड़ी तकलीफ देती थी न तुझे ये हिचकियाँ
जा अब तुझे याद ही करना छोड़ दिया है
चाहत तो आज भी बहुत है बस जाताना छोड़ दिया है
है तो अब भी बहुत कुछ दिल में बस बताना छोड़ दिया है
बड़ी फिकर होती थी तुझे तेरे नाम की न
जा अब दोस्तों को तेरा किस्सा सुनना छोड़ दिया है
झूठी तसल्ली देकर खुद को बहलाना छोड़ दिया
बेफिजूल की बातो के लिए खुद को रुलाना छोड़ दिया है
बहुत शिकायत रहती थी तुझे तेरे वक़्त की
जा अब तो तुझे बुलाना ही छोड़ दिया है
जिसको जहाँ जाना है जाओ लोगो को अब रोकना छोड़ दिया है
जो होता है हो जय शौक से अब सोचना छोड़ दिया है
सिख गए है सफर -ए -ज़िन्दगी तन्हा करना
आवाज़ न दो अब कोई हमने पीछे मूड कर देखना छोड़ दिया है