नहीं तो सिर्फ दोस्त है तू मेरा और नहीं तो मेरा प्यार है
जिसके बिना बिलकुल अधूरे है हम तू मेरा वो यार है
मालूम नहीं क्या है तुझसे मेरा पर पता है तो बस इतना
तू है तो सब है वरना सब बेकार है
बैनामा रिश्ता है हमारा पर
हर रिश्ते से ऊपर ये निखरता है
क्या है तू मेरा और क्या लगता है
नहीं पता पर तुझे खोने से ये दिल डरता है
ये दोस्ती तो नहीं है क्योकि दोस्त तो कई है
पर जो तुझसे है वो और किसी से नहीं है
प्यार भी नहीं कह सकते इसको
क्योकि है नहीं ऐसा कुछ इसमें कोई शक नहीं
पर कोई और तुझे मेरे आगे अपना कह दे इतना किसी को हक़ नहीं
दोस्ती और प्यार के बिच ये एक अंजाना सा रिश्ता है
जो जाने क्यों सबको इतना खलता है
समझो तो जानोगे ये वो रिश्ता है जो
बदलते रिश्तो के सिलसिलो में भी नहीं बदलता है
कितनी भी उलझने हो यकीन होता है वो इससे मुझे निकाल लेगा
कितनी भी गलती करलु मेँ पता होता है यार मेरा सब संभाल लेगा
माना की दोस्ती से ऊपर और प्यार से कम रिश्ता है हमारा
लेकिन छान लो हर रिश्ते को कह दो क्या कोई रिश्ता है इससे प्यारा
नहीं इसमें कुछ सही और नहीं कुछ गलत है
ये पाक सा एक रिश्ता है जो हर रिश्ते से अलग है
जिसके बिना बिलकुल अधूरे है हम तू मेरा वो यार है
मालूम नहीं क्या है तुझसे मेरा पर पता है तो बस इतना
तू है तो सब है वरना सब बेकार है
बैनामा रिश्ता है हमारा पर
हर रिश्ते से ऊपर ये निखरता है
क्या है तू मेरा और क्या लगता है
नहीं पता पर तुझे खोने से ये दिल डरता है
ये दोस्ती तो नहीं है क्योकि दोस्त तो कई है
पर जो तुझसे है वो और किसी से नहीं है
प्यार भी नहीं कह सकते इसको
क्योकि है नहीं ऐसा कुछ इसमें कोई शक नहीं
पर कोई और तुझे मेरे आगे अपना कह दे इतना किसी को हक़ नहीं
दोस्ती और प्यार के बिच ये एक अंजाना सा रिश्ता है
जो जाने क्यों सबको इतना खलता है
समझो तो जानोगे ये वो रिश्ता है जो
बदलते रिश्तो के सिलसिलो में भी नहीं बदलता है
कितनी भी उलझने हो यकीन होता है वो इससे मुझे निकाल लेगा
कितनी भी गलती करलु मेँ पता होता है यार मेरा सब संभाल लेगा
माना की दोस्ती से ऊपर और प्यार से कम रिश्ता है हमारा
लेकिन छान लो हर रिश्ते को कह दो क्या कोई रिश्ता है इससे प्यारा
नहीं इसमें कुछ सही और नहीं कुछ गलत है
ये पाक सा एक रिश्ता है जो हर रिश्ते से अलग है
No comments:
Post a Comment